ब्लिट्ज ब्यूरो
जम्मू। तीन दशक से विस्थापन का दर्द झेल रहे कश्मीरी पंडितों की घर वापसी के लिए सरकार की कोशिशें और तेज हो गई हैं। पीएम पैकेज के लगभग छह हजार पद भर लिए गए हैं, उनकी आवास समस्या का भी निदान किया जा रहा है। सरकार की ओर से स्थायी रूप से कश्मीरी पंडितों को बसाने के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। इनमें उन्हें रियायती दर पर जमीन उपलब्ध कराना भी शामिल है।
कश्मीरी पंडितों की घर वापसी के लिए यूपीए सरकार में छह हजार सरकारी पद सृजित किए गए थे। साथ ही छह हजार सरकारी आवास भी बनाए जाने थे, लेकिन योजना परवान नहीं चढ़ पा रही थी। अनुच्छेद 370 हटने के बाद इसमें तेजी लाई गई। लगभग सभी छह हजार पद भर दिए गए हैं। सरकारी आवास बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है, जो अगले साल के शुरूआत तक पूरा हो जाएगा।