नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण के एक दिन बाद ही बड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक सोमवार को हुई। कैबिनेट ने अपने पहले फैसले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है।
पहली कैबिनेट बैठक में पात्र परिवारों की संख्या में इजाफे के बाद आवासों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 3 करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण और शहरी परिवारों को घरों के निर्माण के लिए सहायता प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की गई।
मोदी ने एलान किया था
पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के आगाज के साथ ही अन्नदाताओं को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने पहली फाइल किसान सम्मान निधि पर हस्ताक्षर किए हैं। सोमवार को ‘किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त जारी कर दी गई। इस किस्त के अंतर्गत केंद्र सरकार ने किसानों के लिए 20 हजार करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। लोकसभा चुनाव के दौरान ही पीएम मोदी ने एलान कर दिया था कि उनकी नई सरकार बड़े फैसले लेगी।