ब्लिट्ज ब्यूरो
गुवाहाटी। भारत की जी 20 अध्यक्षता के अंतर्गत रोजगार कार्य समूह की दूसरी बैठक आज गुवाहाटी में संपन्न हुई। इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए श्रम और रोजगार मंत्रालय में संयुक्त सचिव रूपेश कुमार ठाकुर ने बताया कि सभी सदस्य देश मंत्री स्तरीय घोषणा के अधिकतर मुद्दों से सहमत थे। शेष मुद्दों पर जिनेवा में विचार-विमर्श किया जाएगा। इस तीन दिवसीय बैठक का नेतृत्व भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय ने किया। मंत्रालय को श्रम, रोजगार और सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श करने का अधिकार प्राप्त था ताकि सभी को टिकाऊ और संतुलित रोजगार के अवसर प्राप्त हों। बैठक में सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के कुल 74 प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया।
उद्घाटन सत्र में श्रम, रोजगार, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, असम के पर्यावरण तथा वन, एक्ट ईस्ट नीति मामलों एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री चन्द्रा मोहन पटवारी भी उपस्थित थे।