ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। लड़ाकू विमान राफेल बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी दसॉ एविएशन भारत में मेन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलना चाहती है। भारतीय वायुसेना को 36 विमान सप्लाई करने के बाद कंपनी नेवी के लिए 26 ‘राफेल एम’ की डील कर चुकी है। इसी सिलसिले में फ्रेंच कंपनी के सीईओ एरिक ट्रेपियर ने रक्षा प्रतिष्ठान के शीर्ष अफसरों से बैठकें की थीं। फ्रांसीसी अफसरों ने नागपुर के पास मिहान में चल रही जॉइंट वेंचर फैसिलिटी को राफेल की असेंबली लाइन में बदलने की संभावनाओं पर चर्चा की। दसॉ को 200 से अधिक राफेल सप्लाई करने हैं, लेकिन फ्रांस में कंपनी की असेंबली लाइन में साल में 24 विमान ही बन सकते हैं। इसलिए कॉन्ट्रैक्ट पूरे करने के लिए कंपनी को एक और असेंबली लाइन की जरूरत है।