ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। दुनिया के 100 श्रेष्ठ हवाई अड्डों की सूची जारी हुई है। इसमें भारत के चार हवाई अड्डे दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद ने जगह बनाई है। सर्वश्रेष्ठ 50 में दिल्ली एयरपोर्ट 36वें स्थान पर रहा।
हवाई अड्डा उद्योग का ऑस्कर कहलाने वाले प्रतिष्ठित स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स-2024 का खिताब दोहा के हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को मिला। 12 बार खिताब अपने नाम करने वाला सिंगापुर चांगी इस बार सूची में दूसरे पायदान पर रहा। सियोल इंचियोन एयरपोर्ट तीसरे स्थान पर रहा। टोक्यो के हानेडा और नारिता हवाई अड्डे चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। यह सूची यात्रियों के वोटों के आधार पर तैयार की जाती है।
बेंगलुरू की छलांग
मुंबई हवाई अड्डे की रैंक पिछले साल के 84वें स्थान से लुढ़कर 95वें स्थान पर आ गई है। बेंगलुरु हवाई अड्डे ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10 रैंक की छलांग लगाई है। बेंगलुरु पिछले साल के 69वें से बढ़कर 59वें स्थान पर पहुंच गया। हैदराबाद हवाई अड्डा चार पायदान ऊपर चढ़कर 65वें क्रम से बढ़कर 61वें स्थान पर पहुंच गया।
दोहा शहर का मुख्य हवाई अड्डा कतर की राजधानी के आकार का एक तिहाई माना जाता है। छह लाख वर्ग मीटर में फैला एयरपोर्ट वास्तुशिल्प का बेहतरीन उदाहरण माना जाता है।