ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर रेलवे पहली स्लीपर वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की तैयारी में है। लखनऊ मंडल के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने सहमति जताई है। स्लीपर वंदे भारत गोरखपुर से ऐशबाग-कानपुर होते हुए आगरा के बीच चलेगी। ट्रेन के टाइम टेबल को लेकर मंथन चल रहा है। आईआरसीटीसी टाइम टेबल कमेटी की जयपुर में प्रस्तावित बैठक में समय सारिणी पर फैसला होगा। यह ट्रेन आने वाले दिनों में दिल्ली तक भी चलाई जा सकती है। फिलहाल अभी गोरखपुर से आगरा तक का ही प्रस्ताव दिया गया है।
रेलवे के अधिकारिक सूत्रों ने दावा किया कि ट्रेन के संचालन को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। गोरखपुर से आगरा तक चलने वाली स्लीपर वंदे भारत का नंबर गोरखपुर से 22583 और आगरा से 22584 हो सकता है। यह ट्रेन आगरा फोर्ट तक चलेगी।
गोरखपुर से बाराबंकी, ऐशबाग (लखनऊ) कानपुर सेंट्रल, इटावा के स्टापेज प्रस्तावित हैं। इस रूट पर रेलवे के सभी जोन की सहमति के बाद समय-सारिणी पर अंतिम फैसला होगा, ताकि किसी ट्रेन का समय न टकराए ।
चुनाव बाद मिलेगा तोहफा
रेलवे अधिकारी बताते हैं कि इस समय लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी है। ऐसे में इसका आधिकारिक एलान चुनाव बाद ही होगा। जुलाई से इस ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है। इसके चलने से टूरिस्ट के साथ अन्य यात्रियों को भी काफी सहूलियत हो जाएगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अभी किसी भी रूट पर नहीं चल रही है। ऐसे में यह पहली स्लीपर होगी।