आस्था भट्टाचार्य
नई दिल्ली। अमेरिका ने भारत को पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान भारत में ही बनाने का ऑफर दिया है। लॉकहीड मार्टिन के सीईओ जिम टाइकलेट की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद खुद लॉकहीड मार्टिन कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, एफ 21- भारत के लिए, भारत में निर्मित। टाइकलेट ने 18 जुलाई को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।
पीएमओ आवास में हुई इस मुलाकात के दौरान लॉकहीड मार्टिन ने भारत में एफ-21 लड़ाकू विमान, सिकोरस्की नौसेना हेलीकॉप्टर और कंधे पर रखकर दागी जाने वाली एंटी-आर्मर हथियार जैवलिन को भारत में बनाने के लिए बड़े प्रस्ताव दिए हैं।
जानकारों के अनुसार, एफ21 में अमेरिकी जंगी विमान एफ-16, एफ-22 और एफ-35 के फीचर्स होंगे। इसकी ताकत से घबराते हैं चीन और पाकिस्तान। इसका निर्माण चीन के पांचवीं जनरेशन के जंगी विमान जे-20 का सामना करने के लिए किया जा रहा है।
‘एफ 21-मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड ः पीएमओ
ठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि लॉकहीड मार्टिन भारत-अमेरिका एयरोस्पेस और रक्षा औद्योगिक सहयोग में एक प्रमुख भागीदार है।
हम ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के विजन को साकार करने की दिशा में इसकी प्रतिबद्धता का स्वागत करते हैं। इसी क्रम में लॉकहीड मार्टिन ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। साथ ही, कंपनी ने भारतीय फर्म टाटा समूह के साथ साझेदारी की है और टाटा लॉकहीड मार्टिन एयरोस्ट्रक्चर लिमिटेड का गठन किया है। इस यूनिट की ओर से भारत में जंगी विमान और एफ-16 वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के लिए घटकों का निर्माण किया जाएगा।