ब्लिट्ज ब्यूरो
नोएडा। नोएडा से कानपुर को जोड़ने के लिए एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इसे हापुड़ से जोड़ने के लिए 60 किलोमीटर लंबा कनेक्टर रोड भी बनेगा। पहले कानपुर से हापुड़ के बीच एक्सप्रेसवे की योजना थी, अब उसमें बदलाव किया गया है। जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ध्यान में रखकर यह परिवर्तन किया गया है। एनएचएआई के इंजीनियरों ने प्रारंभिक स्तर पर डीपीआर तैयार कर ली है, जिसे मंत्रालय की मंजूरी के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा।
कानपुर से कन्नौज तक मौजूदा जीटी रोड के ऊपर एक्सप्रेसवे को बनाया जाएगा। कन्नौज के बाद ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे होगा। यह एक्सप्रेसवे अलीगढ़ के रास्ते नोएडा तक आएगा। जहां ग्रेटर नोएडा के सिरसा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा। जेवर एयरपोर्ट के पास वाहनों के चढ़ने और उतरने के लिए लूप बनाया जाएगा। आगे सिरसा तक एक्सप्रेसवे जाएगा। जहां से लोग ईस्टर्न पेरिफेरल पकड़कर गाजियाबाद, फरीदाबाद जा सकेंगे।
छह लेन बनाने का सुझाव
सर्वे में सुझाव दिया गया है कि एक्सप्रेसवे को शुरुआत में ही छह लेन बनाया जाएगा क्योंकि इसके ऊपर काफी ट्रैफिक जाएगा। जीटी रोड का ट्रैफिक भी इस पर परिवर्तित होगा। जेवर एयरपोर्ट बनने पर लोगों का आवागमन भी तेजी से बढ़ेगा।
क्यों पड़ी एलाइनमेंट में बदलाव की जरूरत
सर्वे में पाया गया कि जेवर एयरपोर्ट बनने के बाद सीधे कनेक्विटी की जरूरत होगी। एनएचएआई टीम ने सुझाव रखा कि अगर जेवर के रास्ते हापुड़ को सीधे कानपुर-नोएडा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा तो ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा।