ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के अविवाहित पुरुष और महिला कैंडिडेट, जो भारतीय सेना में नौकरी के अवसर की तलाश कर रहे हैं, उनके पास सुनहरा मौका है। एसएससी टेक वेकेंसी के जरिए ऐसे कैंडिडेट इंडियन आर्मी में शामिल हो सकते हैं। इस वेकेंसी के लिए सशस्त्र बल रक्षा कर्मियों की विधवाएं भी आवेदन कर सकती हैं। आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट join Indianarmy.nic.in के माध्यम से करना है। लास्ट डेट 14 अगस्त, 2024, दोपहर 3.00 बजे तक है।
वेकेंसी डिटेल
सेना में एसएससी टेक वेकेंसी के जरिए कुल 381 रिक्तियों पर योग्य व चयनित कैंडिडेट की नियुक्ति की जायेगी। 381 वेकेंसी में से 350 पद एसएससी (टेक) पुरुषों के लिए, 29 एसएससी (टेक) महिलाओं के लिए और 2 वेकेंसी रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए अलॉट की गई हैं।
आयु : 1 अप्रैल, 2025 को 20-27 वर्ष।
शैक्षिक योग्यता : इंजीनियरिंग डिग्री। इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के लास्ट ईयर के कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं।
ट्रेनिंग, सैलरी
कोर्स की शुरुआत अप्रैल 2025 से होगी। सेलेक्ट किये गये कैंडिडेट को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। कैंडिडेट को प्री-कमीशन ट्रेनिंग एकेडमी में रिपोर्टिंग की तारीख के बाद से लेफ्टिनेंट पोस्ट पर प्रोबेशन शॉर्ट सर्विस कमीशन दिया जाएगा। उन्हें सैलरी और भत्ते भी दिये जायेंगे लेकिन लेफ्टिनेंट पोस्ट पर कैंडिडेट की ट्रेनिंग सफलता पूर्वक पूरी होने के बाद ही सैलरी और भत्ते का भुगतान किया जाएगा।