ब्लिट्ज ब्यूरो
फिरोजाबाद। इस शहर में रहने वाला किसान धर्मेंद्र फूल की खेती से मालामाल हो रहा है। उसने कई बीघा खेतों में गुलाब लगाया है जिससे लाखों रुपए की आमदनी हो रही है। किसान पहले अन्य फसलों को उगाता था, जिससे उसे कम लाभ होता था लेकिन जब गुलाब की खेती के बारे में पता चला तो इसकी खेती शुरू की।
गांव धातरी के रहने वाले किसान धर्मेंद्र का कहना है कि वह पिछले तीन साल से गुलाब की खेती कर रहा है और इससे अच्छा मुनाफा भी कमा रहा है।
कहीं से ट्रेनिंग नहीं ली
धर्मेंद्र ने बताया कि गुलाब की खेती के लिए कहीं से उसने ट्रेनिंग नहीं ली है, बल्कि खुद ही खेती करनी शुरू कर दी। उसने लगभग एक एकड़ में गुलाब की खेती शुरु की थी, जिसका खर्चा 30 से 40 हजार रुपए आता है जिसमें पेड़ों की कटाई, निराई और कीटनाशक दवाओं का प्रयोग करना पड़ता है। इसके बाद इन खेतों में गुलाब की बहुत अच्छी फसल तैयार हो जाती है। गुलाब की खेती में 90 दिनों में फूल आने शुरू हो जाते हैं। किसान ने बताया कि एक एकड़ में लगभग एक क्विंटल तक की पैदावार हो जाती है जिसे मार्केट में बेचने से एक लाख रुपए तक की बचत हो जाती है।
आगरा, लखनऊ और कानपुर तक बेचते हैं गुलाब
किसान का कहना है कि तीन साल में गुलाब की खेती से उसे अच्छी इन्कम हुई है, पहले गेहूं, सरसों आदि की खेती किया करता थे, लेकिन उससे कोई बचत नहीं होती थी, फिर गुलाब की खेती करनी शुरू की। गुलाब की अच्छी फसल होने के कारण वह इसे दूसरे जिलों- आगरा, लखनऊ, कानपुर तक बेचने के लिए जाते हैं, जहां उन्हें अच्छे दाम भी मिल जाते हैं।