ब्लिट्ज ब्यूरो
वाराणसी। दुनिया के 20 प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों का मंत्री समूह वाराणसी में 11 से 13 जून तक शहरी विकास का रोडमैप तैयार करेगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा ले सकते हैं। विकास मंत्रियों के सम्मेलन की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे। मंत्री समूह की पहली बैठक की तैयारियां निकाय चुनाव बाद तेज हाेंगी।
इससे पहले सभी विभागों से कार्ययोजना मांगी गई है। रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और हस्तकला संकुल में प्रस्तावित बैठकों के लिए शहर को सजाया-संवारा जा रहा है। तीन दिवसीय बैठक के दौरान जी20 देशों के विकास का खाका तैयार किया जाएगा। साथ ही वित्तीय संकट, जलवायु परिवर्ततन, महामारी, आतंकवाद और युद्ध जैसी चुनौतियों से निपटने की ठोस रणनीति बनेगी।