ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। पिछले कुछ साल में भारत का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर काफी बेहतर हुआ है। नए-नए एक्सप्रेस-वे और नेशनल हाईवे का निर्माण हो रहा है। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच नए 6 लेन हाईवे को तैयार किया जा रहा है, जिसकी तस्वीरें केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए दिल्ली-एनसीआर को जोड़ने वाले इस प्रोजेक्ट की जानकारी शेयर की है।
इस हाईवे का निर्माण कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के नजदीक किया जा रहा है। इस परियोजना पर कुल 2,627 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसे आगरा और गुड़गांव नहर के समानांतर बनाया जा रहा है। नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट में बताया कि यह हाईवे नोएडा और दिल्ली से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे बीच ट्रैवल टाइम को 3 से 4 घंटे घटा देगा।
तीन राज्यों को फायदा
नितिन गडकरी ने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत इस 50 किलोमीटर लंबे 6 लेन हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। नेशनल हाईवे 148 के केएमपी जंक्शन के पास यह जैतपुर-पुस्ता रोड से शुरू हो रहा है। इस हाईवे के बनने से यूपी, दिल्ली और हरियाणा का बहुत फायदा होगा। दिल्ली, फरीदाबाद, नोएडा, पलवल और बल्लभगढ़ आने-जाने में बहुत सहूलियत होगी और टाइम भी बचेगा।
गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए केंद्र सरकार पूरा जोर लगा रही है और कई रोड प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। दिल्ली-गुरुग्राम के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए देश का पहला अर्बन एक्सप्रेसवे, द्वारका एक्सप्रेस-वे बन रहा है। इस एक्सप्रेसवे को 9 हजार करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।