Team Blitz India
नई दिल्ली। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में न जाने के कांग्रेस आलाकमान के फैसले से पार्टी में अंदरूनी घमासान छिड़ गया है। गुजरात के कांग्रेस विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने आलाकमान के फैसले पर आपत्ति जाहिर की है।
उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, भगवान श्री राम आराध्य देव हैं। यह देशवासियों की आस्था और विश्वास का विषय है। कांग्रेस को ऐसे राजनीतिक निर्णय लेने से दूर रहना चाहिए था।
कांग्रेस ने निमंत्रण ठुकराते हुए कहा कि यह आयोजन भाजपा चुनावी लाभ के लिए कर रही है। वहीं, कांग्रेस के इस फैसले पर भाजपा ने कहा कि विपक्षी दल का दिमाग ठीक उसी तरह खराब हो गया है जैसा कि त्रेता युग में रावण का हो गया था। भाजपा ने आगे कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का बहिष्कार करने वालों का जनता चुनाव में बहिष्कार करेगी।
आज दिल टूट गया
पार्टी नेता आचार्य प्रमोद ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और आत्मघाती फैसला है,आज दिल टूट गया
चुनावी लाभ उठाने के लिए मंदिर का उद्घाटन : कांग्रेस
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि भगवान राम की पूजा-अर्चना करोड़ों भारतीय करते हैं। धर्म मनुष्य का व्यक्तिगत विषय है, लेकिन वर्षों से अयोध्या में राम मंदिर को एक राजनीतिक प्रयोजन बना दिया है। जयराम रमेश ने आगे कहा कि एक ‘अर्द्धनिर्मित मंदिर’ का उद्घाटन केवल चुनावी लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है।