ब्लिट्ज ब्यूरो
नोएडा। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट है। सीईओ अरुणवीर सिंह ने इस एयरपोर्ट को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी है। एयरपोर्ट का रनवे बनकर तैयार हो गया है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सितंबर तक एयरपोर्ट का काम पूरा हो जायेगा। वहीं, अक्टूबर तक हवाई अड्डे से उड़ान सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट एग्रीमेंट 1 अक्टूबर को साइन हुआ था। इसका अपॉइंटेड रेट 1095 दिन का था। उस हिसाब से 29 सितंबर 2024 अपॉइंटेड रेट खत्म हो जाएगा। उसके अगले दिन से एयरपोर्ट शुरू हो जाना चाहिए। वहां पर सारे इक्विपमेंट लग रहे हैं, कैलिब्रेशन भी हो रहा है। रनवे भी पूरा हो गया है केवल अंतिम 5 मीटर रनवे बचा हुआ था, वह भी पूरा हो गया है।