ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। 34.5 किलोमीटर लंबी रेड लाइन दिल्ली मेट्रो का सबसे पुराना कॉरिडोर है। इस कॉरिडोर पर कुल 29 स्टेशन हैं। मौजूदा समय इस कॉरिडोर पर छह और आठ कोच की 39 मेट्रो ट्रेनों का परिचालन होता है। डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल निगम) ने परिचालन का खर्च कम करने के लिए येलो लाइन के बाद अब रेड (रिठाला-शहीद स्थल न्यू बस अड्डा गाजियाबाद) लाइन पर भी मेट्रो परिचालन की कमान निजी हाथों में सौंपने की पूरी तैयारी कर ली है।
निजी एजेंसी करेगी ट्रेन चालकों की नियुक्ति
कर्मचारियों के लिए सरकार ने हाल ही में एक नया अपडेट जारी किया है। इसके तहत डीएमआरसी ने निजी एजेंसी के माध्यम से चालकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। उम्मीद है कि अगले वर्ष रेड लाइन पर मेट्रो परिचालन की जिम्मेदारी निजी एजेंसी संभाल लेगी।
रेड लाइन रूट पर कुल 29 स्टेशन हैं। वर्तमान समय में डीएमआरसी खुद परिचालन की जिम्मेदारी संभाल रहा है लेकिन अब निजी एजेंसी की सेवा लेने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीएमआरसी छह वर्ष के लिए परिचालन की जिम्मेदारी निजी एजेंसी को सौंपेगा।
निजी एजेंसी इस कॉरिडोर पर मेट्रो के परिचालन के लिए निजी एजेंसी अधिकतम 221 ट्रेन चालक, सात ट्रेन सुपरवाइजर और एक प्रबंधक को नियुक्त करेगी। सेवा शर्तों के अनुसार शुरुआत में डीएमआरसी उन कर्मचारियों को तीन माह प्रशिक्षण देगा।