ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के रीवा के सैनिक स्कूल में दो बच्चों ने एक साथ, एक ही क्लास में पढ़ाई की और उनमें से एक आगे चलकर भारतीय सेना का थल सेना प्रमुख बन गया है तो दूसरा तीन महीने पहले ही नौसेना का अध्यक्ष बन चुका है। 30 जून को उपेंद्र द्विवेदी ने थल सेना प्रमुख का पद संभाला है, वहीं दिनेश कुमार त्रिपाठी अभी 30 अप्रैल को ही नौसेना प्रमुख बने हैं।
उपेंद्र द्विवेदी की शुरूआती पढ़ाई-लिखाई रायपुर छत्तीसगढ़ में हुई थी लेकिन 5वीं क्लास के बाद उनका एडमिशन मध्य प्रदेश के रीवा स्थित सैनिक स्कूल में हो गया था। यहां पर उन्होंने वर्ष 1973 से 1981 तक 12वीं कक्षा की पढ़ाई की। इसी क्लास में उनके साथ दिनेश कुमार त्रिपाठी भी रहे। एक साथ सैनिक स्कूल में पांचवी से बारहवीं तक की पढ़ाई के बाद दिनेश त्रिपाठी का सेलेक्शन नौसेना में हो गया और उपेंद्र द्विवेदी का आर्मी में।
1 जुलाई 1964 को जन्मे लेफ्टिनेंट उपेंद्र द्विवेदी ने एनडीए में सेलेक्शन के बाद भी अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी। उन्होंने नेशनल डिफेंस कॉलेज और यूएस आर्मी वॉर कॉलेज से भी पढ़ाई की। द्विवेदी ने डीएसएससी वेलिंगटन और आर्मी वॉर कॉलेज (महू) से भी कोर्स किया है। इतना ही नहीं उपेंद्र द्विवेदी को यूएसएडब्ल्यूसी, कार्लिस्ले, अमेरिका में प्रतिष्ठित एनडीसी समकक्ष पाठ्यक्रम में ‘विशिष्ट फेलो’ से भी सम्मानित किया गया। उन्होंने रक्षा और प्रबंधन अध्ययन में एम फिल, सामरिक अध्ययन और सैन्य विज्ञान में मास्टर डिग्री भी की है।
कहां के रहने वाले हैं दोनों दोस्त
थल सेना प्रमुख बनने जा रहे उपेंद्र द्विवेदी, जहां रीवा जिले के गढ़ उड़िया गांव के निवासी हैं, वहीं नौसेना अध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी सतना के रहने वाले हैं।