Team Blitz India
नेेपाल। नेपाली डाक टिकट का ‘2024’ का दुर्लभ संयोग समय का खेल व राम जी की कृपा देखिये.. यह नेपाल में 57 वर्ष पहले जारी किया गया श्रीराम सीता जी का डाक टिकट है।
18 अप्रैल 1967 की रामनवमी पर जारी हुए इस टिकट पर 2024 लिखा हुआ है। दरअसल टिकट पर विक्रम संवत के अनुसार साल का जिक्र है, 1967 विक्रम संवत 2024 था। संयोग ये है कि अब 2024 में श्रीराम जी की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी।