ब्लिट्ज ब्यूरो
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मलौनी लहसड़ी तटबंध, निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर ओवर ब्रिज और छह लेन सड़क का निरीक्षण किया। इसके पहले गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण उनकी सरकार की विशेष प्राथमिकता है, इसलिए पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका समाधान सुनिश्चित कराएं।
गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 250 लोगों से मुलाकात की। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक सीएम खुद गए और एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना। सबको आश्वस्त किया कि किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, सबकी समस्या का समाधान हर हाल में किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्रियों ने सीएम योगी से की मुलाकात
केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी और केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर सीएम योगी से शिष्टाचार भेंट की।