ब्लिट्ज ब्यूरो
अयोध्या। कई पीढ़ी से रामलला की सेवा करने वाले उत्साहित हैं। 60 वर्षों से रामलला को भोग में पान देने वाले चौरसिया पान भंडार की ओर से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में 51 जोड़े पान का भोग लगाया जाएगा। चौरसिया पान भंडार के प्रोपराइटर प्रदीप चौरसिया बताते हैं कि हमारी तीन पीढ़ी रामलला के लिए पान लगा रही हैं।
सुबह प्रतिदिन 5:00 बजे पान में चूना, कत्था, गुलकंद, केसर, गरी, इलायची, ग्रीन सौंफ, मीठी सौंफ युक्त 10 जोड़ी पान रामलला के मंदिर में पहुंचकर अपनी दिनचर्या की शुरुआत करते हैं।