ब्लिट्ज ब्यूरो
देहरादून में वीर माधव सिंह भंडारी उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में आयोजित समारोह में शामिल दाएं से वित्त अधिकारी, लंदन स्थित इलारा कैपिटल के चेयरमैन राज भट्ट, विश्वविद्यालय के कुलपति ओंकार सिंह, ब्लिट्ज इंडिया के चेयरमैन एवं प्रधान संपादक दीपक द्विवेदी, कुलसचिव एवं प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सोनल डबराल।
इलारा कैपिटल के चेयरमैन राज भट्ट द्वारा विश्वविद्यालय को प्रदान की गई नई एंबुलेंस के कागजात व चाबी कुलपति को सौंपते हुए ब्लिट्ज इंडिया के चेयरमैन एवं प्रधान संपादक दीपक द्विवेदी एवं राज्य शिक्षा विभाग की अधिकारी गीतिका।