ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत के छह टेबल टेनिस प्लेयर इस बार ओलंपिक में उतरने जा रहे हैं। इन सभी ने मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग्स के आधार पर पेरिस के लिए क्वॉलिफाई किया है। चीन इन खेलों का पावरहाउस है, लेकिन उसकी मौजूदगी के बावजूद टीम इवेंट में भारत को कुछ कमाल के प्रदर्शन की उम्मीद है। टेबल टेनिस में मेंस और विमेंस टीम इवेंट को 2008 के बीजिंग ओलंपिक में पहली बार शामिल किया गया था।
पेरिस आेलंपिक के जरिए भारत पहली बार टीटी के टीम इवेंट में भाग लेगा। टीम इवेंट में क्वॉलिफिकेशन को ही भारतीय टेबल टेनिस की एक उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इस इवेंट में दुनिया के सिर्फ 16 देशों को भाग लेने का मौका मिलता है और इनमें भारत भी शामिल है। भारतीय मेंस टीम जहां वर्ल्ड में 14वीं रैंकिंग्स पर है वहीं विमिंस टीम की वर्ल्ड रैंकिंग्स 11वीं है। मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला की विमेंंस टीम से हैरानी भरे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
इस उम्मीद के पीछे वर्ल्ड टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत का प्रदर्शन एक वजह है। बुसान में आयोजित उस चैंपियनशिप में श्रीजा ने चीन की वर्ल्ड नंबर-2 प्लेयर को हराने का कमाल किया था। श्रीजा हाल ही में वर्ल्ड टेबल टेनिस कंटेंडर खिताब जीतने वाली पहली भारतीय भी बनी हैं, जिससे भारतीय दल का मनोबल ऊंचा है। इसके अलावा भारतीय दल में अचंता शरत कमल भी मौजूद हैं, जो अपना पांचवां और अंतिम ओलंपिक खेलने जा रहे हैं। मेंस सिंगल्स में भारत के नंबर वन इस प्लेयर से कुछ उलटफेर भरे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।
27 अगस्त से 10 अगस्त तक टेबल टेनिस के 5 इवेंट
•मेंस सिंगल्स, •विमिंस सिंगल्स, •मेंस टीम, •विमिंस टीम, •मिक्स्ड टीम
टेबल टेनिस गेम में कुल खिलाड़ियों की संख्या
•60 देश, •172 खिलाड़ी, •86 मेंस, •86 विमिंस
टेबल टेनिस में मुख्य प्रतिद्वंद्वी देश
•चीन, •जापान, •साउथ कोरिया, •फ्रांस, •जर्मनी।