ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग कुल 3,069 रिक्तियों को भरेगा। उम्मीदवार hpsc.gov.in पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और आखिरी तारीख 14 अगस्त है। जनरल कैटेगरी के लिए फीस 1000 तथा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी व ईडब्ल्यूएस के लिए 250 रुपये है। आयु 21 से 42 वर्ष। चयन प्रक्रिया में एक स्क्रीनिंग टेस्ट, एक लिखित परीक्षा और एक इंटरव्यू शामिल है।
एलआईसी एचएफएल में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन
भारतीय जीवन निगम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एलआईसी एचएफएल ) ने जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिए हैं। एलआईसी एचएफएल की आधिकारिक वेबसाइट lichousing.com पर 200 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयन सीबीटी-मोड परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।