ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन का काम तेज गति से आगे बढ़ रहा है। मुंबई से अहमदाबाद के बीच दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन का मुंबई में पहला स्टेशन ज्यादा बड़ा होगा। मुंबई बुलेट ट्रेन स्टेशन के निर्माण के लिए पिछले साल 20 मार्च को टेंडर दिया गया था।
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार मुंबई बुलेट ट्रेन स्टेशन 32 मीटर गहरा होगा। इसकी गहराई 10 मंजिल की इमारत जितनी होगी। ताजा अपडेट के अनुसार बुलेट ट्रेन के इस स्टेशन का निर्माण तेज गति से आगे बढ़ रहा है।
बीकेजी स्टेशन के लिए 4.8 हेक्टेयर भूमि निर्माण करने वाली एजेंसी को सौंप दी गई है। यह स्टेशन 95 फीसदी अंडरग्राउंड होगा। यहीं से बुलेट ट्रेन अहमदाबाद के लिए रवाना होगी।
तीन क्लास में बुलेट ट्रेन बॉटम-अप विधि से निर्माण
एनएचएसआरसीएल (नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के अनुसार बीकेजी स्टेशन का निर्माण बॉटम-अप विधि से हो रहा है। इसमें खुदाई का काम नीचे के लेवल से शुरू होता है। इसके बाद नींव से कंक्रीट का काम शुरू होता है।
एनएचएसआरसीएल के अनुसार यह स्टेशन अंडरग्राउंड होगा। इसके आसपास ऊंचे आवासीय और कॉमर्शियल प्लेस हैं। साइट पर 774 मजदूर और पर्यवेक्षक दिन-रात काम कर रहे हैं।
हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुंबई में बुलेट ट्रेन के काम की प्रगति देखी थी।
पहला ग्राउंड लेवल
बीकेजी स्टेशन में कुल चार लेवल होंगे। इसमें पहला ग्राउंड लेवल होगा। इसके बाद का हिस्सा तीन पार्ट में बंटा रहेगा जिसे बेसमेंट एक, दो और तीन के तौर पर जाना जाएगा। ग्राउंड लेवल में स्टेशन एंट्रेंस, वेंटीलेशन शॉफ्ट, सिक्योरिटी और बैगेज स्क्रीनिंग के साथ सेंट्रल लैंडस्केप और स्काईलाइट की व्यवस्था होगी। दूसरे बेसमेंट में इक्विपमेंट और तीसरे बेसमेंट में टिकट ऑफिस के साथ कस्टमर केयर और बिजनेस क्लास के लॉन्ज होंगे।