उदयपुर। सस्टेनेबल वित्तीय कार्यसमूह की दूसरी बैठक राजस्थान के उदयपुर में आयोजित हुई। इसके अलावा सतत विकास लक्ष्यों के लिए वित्त जुटाने के उद्देश्य से जी20 कार्यशाला का आयोजन भी एकदिन पूर्व किया गया था। कार्यशाला में तीन सत्र हुए जिनमें सस्टेनेबल विकास लक्ष्यों के लिए वित्त जुटाने की मौजूदा प्रणालियों पर तथा नए तरीकों की पहचान करने पर विशेष चर्चा की गई।
पहले सत्र में चुनिंदा लक्ष्यों के लिए वित्त जुटाने की व्याख्यात्मक प्रणाली विकसित करने पर चर्चा हुई। इस सत्र का संचालन वित्त संस्थान के संस्थापक और अध्यक्ष डॉक्टर मा-जून ने किया। दूसरा सत्र वित्तीय माध्यमों के सामाजिक प्रभाव पर केंद्रित था, जिसका संचालन यूरोपीय निवेश बैंक की मुख्य सलाहकार ईला क्रेवी ने किया। तीसरे सत्र में प्रकृति संबंधित वित्तीय सूचना के विवरण की प्रस्तुति पर चर्चा हुई।
इस सत्र का संचालन जैव विविधता वित्त पहल- बायो-फिन की तकनीकी सलाहकार सुश्री अन्नाबेले त्रिनिदाद ने किया। अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि, कंपनियों के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, शिक्षाविद्, नीति निर्धारक और बैंकिंग विशेषज्ञ भी कार्यशाला में मौजूद थे। कार्यशाला में विभिन्न हितधारकों ने अपने विचार और अनुभव साझा किए।
इस कार्यशाला के नतीजों से जी20 के सदस्यों के बीच विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की रणनीतियों पर आपसी समझ विकसित करने में मदद मिलेगी।