ब्लिट्ज ब्यूरो
लंदन। विश्वविख्यात उद्योगपति गोपीचंद हिंदुजा ने इस विशेष अवसर पर कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि ब्लिट्ज इंडिया यहां मीडिया को लॉन्च करने वाला पहला समूह है। ब्लिट्ज इंडिया विशेष तौर पर पॉजिटिव व कंस्ट्रक्टिव जर्नलिज्म के लिए विशेष प्रयास कर रहा है। आज प्रेरणादायक और प्रेरक लेखन की एक बड़ी भूमिका है।
उन्होंने कहा, ब्लिट्ज इंडिया दुनिया का एकमात्र ऐसा समाचार पत्र है जो भारत-ब्रिटेन और अन्य देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर संबंधों के बारे में बात करता है, विश्लेषण करता है, नीति, आर्थिक, सामरिक व अन्य अहम पहलुओं पर खास टिप्स व परामर्श देता है। संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों, जैसे अच्छा स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक समानता, किफायती और स्वच्छ ऊर्जा, आर्थिक विकास, उद्योग, नवाचार और बुनियादी ढांचा, असमानताओं को कम करना, टिकाऊ शहर और समुदाय, जिम्मेदार उपभोग और उत्पादन, जलवायु कार्रवाई आदि पर भी ब्लिट्ज इंडिया यूके खास तवज्जो देकर अहम भूमिका निभा सकता है। ब्लिट्ज इंडिया यूके से यह अपेक्षा भी रहेगी कि वैश्विक मुद्दों पर वह अपनी आवाज और राय जोड़े।