ब्लिट्ज ब्यूरो
तिरुअनंतपुरम। केरल में भाजपा को ऐतिहासिक कामयाबी मिली है। यहां पहली बार कमल खिला है। त्रिशूर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सुरेश गोपी ने भाकपा के वीएस सुनील कुमार को 74,686 मतों से हराकर जीत दर्ज की है। गोपी को कुल 4,12,338 वोट मिले। हालांकि, तिरुवनंतपुरम में भाजपा दूसरे स्थान पर रही। यहां कांग्रेस के शशि थरूर ने कड़े मुकाबले में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राजीव चंद्रशेखर को 16077 मतों से मात दी। त्रिशूर सीट पर इस बार भाजपा ने काफी फोकस किया। अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी 2019 के लोकसभा चुनाव और फिर 2021 के विधानसभा चुनाव में त्रिशूर से हार गए थे, लेकिन इस बार उन्हें कामयाबी मिली।
18वीं लोकसभा में केरल की 20 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को 14, आईयूएमएल को दो, भाजपा को एक, सत्तारूढ़ माकपा को एक, केईसी को एक और आरएसपी को एक सीट मिली। 2019 के चुनावों में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने 19 सीटें जीती थीं, जबकि माकपा नीत वाम दल को महज एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा था।
केरल में भाजपा की बड़ी यात्रा की शुरुआत
के रल बीजेपी अध्यक्ष सुरेंद्रन ने कहा- राज्य में हमारा खाता खुला, यह बड़ी यात्रा की शुरुआत केरल में बीजेपी का खाता खुलने पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा, ‘केरल में बीजेपी के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण जीत है। हमने राज्य में पहली सीट जीतकर अपना खाता खोला है। हमारा वोट शेयर 20 प्रतिशत हो गया है। यह एक बड़ी यात्रा की शुरुआत है। आगे हमारे सामने स्थानीय निकाय और विधानसभा चुनाव हैं। इनमें भाजपा मुख्य दावेदार होगी।