ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भाजपा के सभी राज्यों के संगठन मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक में पार्टी ने समीक्षा के साथ आगामी संगठन और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। भाजपा मुख्यालय में हुई इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव संगठन बीएल संतोष मौजूद रहे।
इस समय भाजपा अपने संगठन चुनाव की तैयारी में जुटी है। सभी संगठन मंत्रियों को अगले माह की शुरुआत से संगठन चुनाव के पहले चरण यानी सदस्यता अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने को कहा गया। यह भी निर्देशित किया गया कि सभी स्तरों के चुनाव पारदर्शी ढंग से हों और कोई गुटबाजी न हो।