ब्लिट्ज ब्यूरो
बीजद ने मंगलवार को राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सफलता के लिए भाजपा को बधाई दी। पार्टी ने साथ ही सेवा करने का मौका देने के लिए ओडिशा के लोगों को धन्यवाद दिया। बीजद प्रवक्ता सस्मित पात्रा, मानस आर मंगराज और सांसद सुलात्रा देव ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि क्षेत्रीय पार्टी ओडिशा के लोगों की ऋणी है, जिन्होंने उसे 24 वर्षों तक निर्वाध रूप से राज्य की सेवा करने का मौका दिया।