ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने होली पर्व के अवसर पर लखनऊ से गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज के लिए अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है। होली में बस अड्डों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। इस कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी दिक्क तों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन ने अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है।
एसी बस किराये में 10 फीसदी छूट जारी
इससे पहले भी त्योहारों के मौके पर अलग-अलग संसाधनों पर जोर दिया जाता रहा है ताकि यात्री अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि परिवहन निगम की सभी एसी बस सेवाओं के किराये में 10 फीसदी की छूट चल रही है। यात्री इस छूट का लाभ 31 मार्च तक ले सकेंगे।
इस दौरान यात्री परिवहन निगम की वोल्वो, शताब्दी, स्लीपर, जनरथ बसों में सस्ते किराये में सफर कर सकते हैं। वाराणसी के लिए बस सुबह 8, दोपहर तीन और रात 10 बजे रवाना होगी। वहीं प्रयागराज के लिए शाम 6, 7, 8, और रात 10 बजे बस रवाना होगी।