ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विदेश में भी खासा उत्साह रहा। अनेक देशों में बने मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना, सुंदरकाण्ड के पाठ का आयोजन किया गया। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, त्रिनिदाद और टोबैगो में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित टाइम्स स्क्वायर में लोगों ने लड्डू बांटे। इसके साथ ही टाइम्स स्क्वेयर पर अयोध्या के श्रीराम मंदिर में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण किया गया।
अमेरिका के 1100 मंदिरों में सुंदरकांड, रामचरितमानस का आयोजन किया गया। त्रिनिदाद और टोबैगो में राम जन्मभूमि स्थापना समिति के सदस्यों ने विदेशी मित्रों के साथ उत्सव मनाया। अमेरिका में ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ राम मंदिर के सदस्यों ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में लोगों को लड्डू बांटे।