ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। फिक्स्ड डिपॉजिट देश में एक सुरक्षित निवेश माध्यम माना जाता है क्योंकि यह गारंटीड रिटर्न की पेशकश करता है। फिलहाल, इससे जुड़े एक नियम में आरबीआई ने बदलाव की घोषणा की है, जिसका फायदा निवेशकों को मिलेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट से समय से पहले पैसा निकालने को लेकर एक नियम बदल दिया है। अभी तक बैंक 15 लाख रुपए तक की एफडी पर समय से पहले विड्रॉल की सुविधा देते हैं, अब केंद्रीय बैंक ने यह रकम बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए कर दी है।
जरूरत पड़ने पर एफडी को मैच्योरिटी से पहले तोड़ा जा सकेगा व निवेशक जमा रकम निकाल सकेंगे।