ब्लिट्ज ब्यूरो
थिम्पू। भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे भी मोदी की गारंटी के कायल हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिन के भूटान दौरे से लौटते वक्त तोबगे ने पीएम को विदा करते हुए सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट कर लिखा, भूटान दौरे के लिए मेरे भाई नरेंद्र मोदी का बहुत-बहुत शुक्रिया। प्रधानमंत्री मोदी ने खराब मौसम और चुनावी व्यस्तता के बावजूद हमसे मिलने का वादा पूरा किया। इस तरह की घटनाओं को ही मोदी की गारंटी कहा जाता है। तोबगे पीएम मोदी को लगातार भाई कहकर संबोधित करते दिखे।
पीएम मोदी ने भी भूटानी राजा और पीएम को विदाई के खास अंदाज के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, भूटान यात्रा बेहद खास रही है। राजा और प्रधानमंत्री से मिलने का अवसर मिला। हमारी बातचीत से भारत-भूटान मित्रता में और मजबूती आएगी। इसके अलावा ‘ऑर्डर ऑफ द डूक ग्यालपो’ सम्मान से सम्मानित किए जाने के लिए भी आभारी हूं। गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए भूटान के अद्भुत लोगों का बहुत आभारी हूं।
भाग्यशाली हैं, भारत जैसा भाई मिला
भूटान के स्वास्थ्य मंत्री टंडिन वांगचुक ने कहा कि भूटान को भारत से अपार समर्थन मिल रहा है। स्वास्थ्य क्षेत्र में अब तक तीन रेफरल अस्पतालों सहित तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास में भारत की अहम भूमिका रही है। यह भूटान के लोगों के लिए सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अस्पताल का उद्घाटन कर रहे हैं। भूटानी लोग खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें भारत जैसा पड़ोसी और भाई मिला है।
141 करोड़ की लागत से बना हॉस्पिटल
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ज्ञाल्स्सुएन जेत्सुन पेमा मदर एंड चाइल्ड (जीजेपीएमसी) हॉस्पिटल को भारत-भूटान के बीच विकास सहयोग का एक शानदार उदाहरण बताते हुए कहा कि 150 बेड के इस स्टेट ऑफ द आर्ट अस्पताल के निर्माण पर करीब 141 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। भारत ने दो चरणों में अस्पताल के विकास का वादा किया है। पहले चरण में 22 करोड़ रुपये की लागत से तैयार अस्पताल का हिस्सा 2019 से चालू है। दूसरे चरण में 119 करोड़ रुपये की लागत आई है जिसे भूटान की 12वीं पंचवर्षीय योजना के हिस्से के रूप में 2019 में शुरू किया गया था, जो हाल में ही पूरा हुआ है। उन्होंने बताया कि भूटान में नवनिर्मित अस्पताल में बाल रोग, स्त्री रोग और प्रसूति विज्ञान, एनेस्थिसियोलॉजी, ऑपरेशन थिएटर, नवजात गहन देखभाल और बाल गहन देखभाल के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
13वीं पंचवर्षीय योजना
विदाई से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भूटानी सरकार की 13वीं पंचवर्षीय योजना को लेकर कहा कि भारत इसका पूरा समर्थन करता है। दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने तोबगे के साथ द्विपक्षीय ऊर्जा सहयोग की समीक्षा की और 1200 मेगावाट की पुनातसांगचू 1 हाइड्रो इलेक्टि्रक परियोजना पर विशेषज्ञ स्तर की चर्चा का स्वागत किया। साथ ही कहा कि इस वर्ष के अंत में 1020 मेगावाट की पुनातसांगचू-2 जलविद्युत परियोजना भी शुरू होने की उम्मीद है।
ऊर्जा सुरक्षा, रोजगार, निर्यात आय बढ़ाने पर सहमति
दोनों देश परस्पर ऊर्जा सुरक्षा, रोजगार, निर्यात आय बढ़ाने पर सहमत हुए। इसके अलावा औद्योगिक और वित्तीय क्षमताओं के आगे विकास में योगदान देकर दोनों देशों को लाभ पहुंचाने की क्षमता बढ़ाने पर भी सहमति बनी।
मोदी को भूटान के राजा और पीएम विमान के अंदर तक छोड़ने पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय यात्रा के बाद भूटान से शानदार विदाई दी गई। राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री शेरिंग खुद मोदी को छोड़ने एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर विमान तक रेड कारपेट बिछाया गया था, जिस पर बीच में मोदी चल रहे थे, उनके एक तरफ राजा तथा दूसरी ओर पीएम शेरिंग थे। सम्मान का सिलसिला यहीं नहीं थमा। वांगचुक और शेरिंग मोदी को विमान के अंदर तक छोड़कर आए।
पीएम ने तस्वीर साझा करते हुए कहा कि भूटान के राजा के विशेष भाव से सम्मानित महसूर कर रहा हूं।