कश्वि पंवार
अमेरिका के नेशनल साइबर सिक्योरिटी अलायन्स ने चीन में बनने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) की सुरक्षा को लेकर बड़ी चेतावनी दी है | उनका कहना है कि चीन के हैकर्स ईवी को हैक करके कई सारी कारों को टकरा सकते हैं या जाम में फंसा सकते हैं |
सिक्योरिटी सिस्टम की हैकिंग
चीनी हैकर्स इन वाहनों के सिक्योरिटी सिस्टम को हैक कर सकते हैं। अमेरिका में चल रहे लाखों ईवी चीन से इनएक्टिव किए जा सकते हैं। चीनी सैटेलाइट की मदद से ईवी सिर्फ कार नहीं बल्कि डाटा एकत्रित करने वाला स्मार्टफोन बन सकता है। चीन अपने कंपीटीटर्स का डाटा जमा करने में लगा हुआ है। सॉफ्टवेयर हैकिंग के बाद ईवी पर हैकर्स का पूरा नियंत्रण होगा। स्पीड बढ़ाना, ब्रेक लगाना, रिवर्स करना और नेविगेशन का काम हैकर्स कर सकते हैं। यानी ड्राइवरों का कारों पर कोई नियंत्रण नहीं रहेगा और तो और कई गाड़ियों का जाम भी लग सकता है।
– डोर लॉक कर ड्राइवर को बनाया जा सकता है बंधक
जासूसी उपकरण बन सकता है ईवी
हैरान करने वाले बात यह है कि हैकर्स कार के डोर तक को लॉक कर सकते हैं और ड्राइवर या पैसेंजर अपनी ही गाड़ी में बंद हो सकता है। दूर बैठे हैकर्स कई ईवी को आपस में टकरा भी सकते हैं। एक साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि इंटरनेट बेस्ड होने की वजह से ईवी एक जासूसी उपकरण बन सकता है।
तमाम पहलुओं पर गंभीरता से गौर कर लीजिए
ईवी बनाने और चलाने चलाने वालों को इन तमाम पहलुओं पर गंभीरता से गौर अवश्य कर लेना चाहिए। ईवी में कुछ अतिरिक्त सुविधा और बचत तो है, साथ ही बहुत बड़ा जोखिम भी साथ ही जुड़ा हुआ है।