ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले जवानों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया। यह सम्मान समारोह दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सेना प्रमुख भी मौजूद थे जहां उन्होंने खिलाड़ियों को मोमेंटो भेंट किया। इसके बाद उन्होंने कहा, यह देखकर अच्छा लगा कि भारतीय खिलाड़ी रोइंग जैसे खेलों में हिस्सा लेकर अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। खिलाड़ियों का अनुशासन, दृढ़ता और समर्पण भारतीय सेना की कोर वैल्यू का प्रतीक है। उल्लेखनीय है कि एशियाई खेलों में 20 मेडल सेना के जवानों ने जीते हैं।