ब्लिट्ज ब्यूरो
राजौरी। भारतीय सेना को राजौरी और पुंछ जिलों में हाई क्वालिटी बुलेट प्रूफ आर्माडो वाहनों का पहला बैच प्राप्त हुआ है, जिसका उद्देश्य दोनों सीमावर्ती जिलों में सेना के जवानों के परिवहन बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। पिछले कुछ समय में आतंकियों द्वारा सेना के वाहनों को निशाना बनाया जा रहा है। इन वाहनों में सवार होकर सेना के जवान सुरक्षित एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में आ-जा सकेंगे और इसके साथ-साथ आतंकियों की गोलीबारी के बीच पहुंचकर उनसे मुकाबला भी करेंगे।
यह बख्तरबंद लाइट स्पेशलिस्ट वाहन विशेष रूप से भारतीय सेना लिए बनाए गए हैं। वर्तमान सुरक्षा स्थिति के कारण, विशेषकर पिछले कुछ सालों के दौरान आतंकी हमलों, मुठभेड़ों में वृद्धि को देखते हुए राजौरी और पुंछ जिलों पर रक्षा और प्रशासनिक मशीनरी का नए सिरे से ध्यान केंद्रित हो रहा है।