ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक की शुरुआत में अब चंद दिन शेष हैं । भारत इस बार पेरिस ओलंपिक में 117 खिलाड़ियों का दल भेज रहा है और सभी को इनसे बेहतर प्रदर्शन करने की आशा है। इनमें भारतीय सेना के कुछ एथलीट भी शामिल हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारतीय सेना प्रमुख ने भारतीय सेना के एथलीटों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा की।
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भारतीय सेना के एथलीटों को शुभकामनाएं दीं और उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा, आपकी उपलब्धियां भारतीय सेना और राष्ट्र के लिए बहुत गर्व का स्रोत हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय सेना के 13 एथलीट सात स्पर्धाओं में भाग लेंगे।
भारत के अधिकांश खिलाड़ी इस समय विदेश में अभ्यास कर रहे हैं और वहीं से पेरिस पहुंचेंगे। भारत को निशानेबाजी, बैडमिंटन, कुश्ती और मुक्के बाजी के अलावा नीरज चोपड़ा से पदक की उम्मीद है जिन्होंने टोक्यो में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था।