ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अगर आप लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत जरूरी खबर है। ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (एचआईएलईटी) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन हो गई है। अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको ऑफिशियल वेबसाइट nationallawuniversity delhi.in पर जाना होगा। इस परीक्षा का आयोजन नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली कराती है। इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को पांच वर्षीय बीए एलएलबी ओनर्स, एलएलएम और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाता है।
आपको बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 नवंबर है। परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक का होगा।
नेगेटिव मार्किंग भी
परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से पैन-पेपर के द्वारा होगा। परीक्षा के एमसीक्यू सेक्शन में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। छात्रों के प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक कम कर दिए जाएंगे।
अनेक शहरों में आयोजन
परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न शहरों में कराया जाएगा जिनमें बेंगलुरु, बिलासपुर, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कोच्चि, कटक, देहरादून, दिल्ली, गांधीनगर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, गुवाहाटी, हैदराबाद, जबलपुर, जयपुर, जम्मू, जोधपुर, कानपुर, कोलकाता, कोटा, लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पटना, पुणे, रायपुर, रांची, शिमला, सिलीगुड़ी, तिरुवनंतपुरम, वाराणसी, विशाखापत्तनम शामिल हैं।
एप्लीकेशन फीस
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए छात्रों को 3,500 रुपये की फीस भरनी होगी। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के छात्रों को 1500 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा जो छात्र एससी/एसटी होने के साथ-साथ बीपीएल कैटेगरी में आते हैं, उन्हें कोई फीस नहीं देनी होगी। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।