ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के 5, 582 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार यूपी एनएचएम भर्ती 2024 के आधिकारिक वेबसाइट upnrhm. gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 29 जनवरी से शुरू हुई है, उम्मीदवार 7 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां विभिन्न विभागों के लिए हैं।
उम्र सीमा: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। यूपी राज्य स्वास्थ्य एनएचएम सीएचओ 2024 परीक्षा भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट का प्रावधान है।
जरूरी योग्यता : वे अभ्यर्थी जिन्होंने बीएससी नर्सिंग की डिग्री के साथ नर्सों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में प्रमाणपत्र के इंटिग्रेटेड पाठ्यक्रम किया हो या भारतीय नर्सिंग परिषद/राज्य नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में प्रमाणपत्र (सीएचएन) के एकीकृत पाठ्यक्रम के साथ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स किया हो।
आवेदन शुल्क : किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। चयन मेरिट और कक्षा 10वीं, 12वीं में प्राप्त कुल अंकों के साथ बीएससी नर्सिंग परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर किया जाएगा।