ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी अमरेंद्र कुमार सेंगर को राज्य की राजधानी लखनऊ के नये पुलिस कमिश्नर का दायित्व सौंपा गया है। चार्ज संभालने के बाद अपने पहले पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कहा कि जो समस्याएं हैं, उन पर काम करेंगे। ट्रैफिक पर ज्यादा फोकस रहेगा, अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास रहेगा। पत्रकारों को पूरी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण होता रहेगा, सरकार की प्राथमिकताओं पर काम किया जाएगा।
लखनऊ पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि जाम की कोई भी वजह हो, उन पर काम किया जा रहा है। शासन स्तर भी इसका संज्ञान लिया गया है।
महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर कार्यवाही के लिए विगत वर्षों में कार्रवाई हुई है। मेरा प्रयास ये रहेगा की पुलिस-प्रेस एक साथ मिलकर काम करें। लखनऊ पुलिस आयुक्त सेंगर बिहार के छपरा निवासी हैं। वह यूपी के 9 जिलों में कप्तान, 3 जोन में आईजी और 2 जोन में एडीजी रह चुके हैं।