ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। दिल्ली के बाद अब लखनऊ शहर में जगह-जगह बिकने वाले गोलगप्पों के पानी में एसिड की मिलावट की आशंका है। इस शिकायत पर फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की टीमों ने शहर की नौ कॉलोनियों, प्रमुख बाजार और रेस्तरां से गोलगप्पे के पानी के सैंपल लेक जांच के लिए भेजे हैं। इनकी जांच रिपोर्ट 10 से 15 दिन में आने की उम्मीद है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
दिल्ली में गोलगप्पों के पानी को चटपटा बनाने के लिए इसमें एसिड मिलाए जाने का स्टिंग किया गया था। इस स्टिंग में गोलगप्पे बेचने वालों ने पानी में एसिड डालने से लेकर इससे होने वाले मुनाफे की पूरी कहानी बताई थी। इस खुलासे के बाद कई नागरिकों ने लखनऊ में गोलगप्पों के पानी की जांच करवाने की मांग करते एफएसडीए को पत्र भेजा था। इस पर सहायक आयुक्त (खाद्य 2) ने पिछले सप्ताह लखनऊ में सैंपलिंग के आदेश दिए थे।