ब्लिट्ज ब्यूरो
गांधीनगर। रक्षा प्रौद्योगिकी में अनुसंधान, शिक्षा और नवाचार में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-गांधीनगर (आईआईटी-जीएन) ने उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में सहयोग के लिए अडाणी समूह की सहायक कंपनी अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के साथ हाथ मिलाया। सहयोग के रूप में संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएं, प्रोटोटाइप विकास, छात्र परियोजनाएं और रक्षा अनुप्रयोगों के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), मशीन लर्निंग (एमएल) और बड़े भाषा मॉडल (एलएलएम) जैसी प्रौद्योगिकियों के संदर्भ में संयुक्त कार्यशालाएं होंगी।
आईआईटी-जीएन के रिसर्च एंड डेवलपमेंट के डीन अमित प्रशांत और अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के सीईओ आशीष राजवंशी ने आईआईटी-जीएन परिसर में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस अत्याधुनिक रक्षा उपकरणों के डिजाइन, विकास और निर्माण में अग्रणी है।