ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए लोगों का भरोसा जीता है। भरोसा एक ऐसी चीज है जो अपने आप नहीं आती। इसे कमाना पड़ता है और पीएम मोदी ने ये भरोसा कमाया है। वह बुधवार को ‘मन की बात@100′ कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे। आमिर ने कहा, संवाद के जरिए नेतृत्व करना मोदी ने सिखाया ‘मन की बात’ प्रोग्राम संवाद का बेहतरीन तरीका है। इसका जनता पर बहुत प्रभाव पड़ता है। आमिर बोले, संवाद के जरिए नेतृत्व कैसे किया जाता है, ये ‘मन की बात’ सुनकर पता चलता है। इसके जरिए पीएम जनता से अहम मुद्दों पर चर्चा करते हैं, अपने विचार रखते हैं और उन्हें सलाह भी देते हैं। वे बताते हैं कि भविष्य को कैसे देखते हैं और उसमें किस तरह जनता का सहयोग चाहते हैं। फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि ‘मन की बात’ के पहले एपिसोड से अबतक समाज में काफी बदलाव हुआ है। देश के आर्टिस्ट, स्मॉल इंडस्ट्रीज की कहानियां भी लोगों तक पहुंची हैं। पीएम हर रविवार को देश के अनसंग हीरोज के बारे में बताते हैं।
पीएम मोदी हमेशा आपको सपोर्ट करते हैं
दीपा मलिक ने कहा कि अगर आप देश के विकास में योगदान करेंगे तो पीएम मोदी आपका सपोर्ट करेंगे। इसके लिए इंजीनियर बनने की जरूरत नहीं है, आप किसी भी फील्ड में रहकर देश के विकास में अपनी भूमिका निभाएंगे तो पीएम आपकी तारीफ करेंगे।
ये है असली लीडरशिप की निशानी
किरण बेदी ने कहा कि ये असली लीडरशिप की निशानी होती है, जो लोगों के साथ जुड़ता है। वे लोगों को इंस्पायर करते हैं, अच्छा काम करने वाले लोगों की तारीफ भी करते हैं। ‘मन की बात’ में बहुत सारी लीडरशिप क्वालिटी छिपी हुई हैं।
देशभर के 100 से ज्यादा लोग कॉन्क्लेव में शामिल हुए
कॉन्क्लेव में संगीतकार रिकी केज, खिलाड़ी निखत जरीन, कहानीकार नीलेश मिश्रा, बिजनेसमैन संजीव भीखचंदानी, टी वी मोहनदास पई भी मौजूद रहे। इनके अलावा देशभर से करीब 100 ऐसे लोग शामिल हुए, जिनका उल्लेख प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के विभिन्न एपिसोड में किया है।
कॉन्क्लेव में आए अतिथियों को देश भर के कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां उपहार में दी गईं। इन कलाकारों की पीएम ‘मोदी ने मन’ की बात कार्यक्रमों में तारीफ की थी। अतिथियों को पत्थर पर की गई पट्टाचित्र पेंटिंग और आंध्रप्रदेश के लकड़ी के खिलौने भी दिए गए।