ब्लिट्ज ब्यूरो
लंदन। ब्रिटेन की हन्ना राबिसन को अवैध कार पार्किंग के लिए जुर्माने के रूप में इतनी रकम भरनी पड़ी जितने में भारत में आप एक अच्छी नई कार खरीद लेंगे। हन्ना को पांच मिनट की पार्किंग के लिए 11 हजार पाउंड यानी लगभग 11 लाख रुपये देने पड़े।
यह सख्त नियम ब्रिटेन की एक्सेल पार्किंग सर्विसेज ने ड्राइवरों को बिना भुगतान पार्किंग को पिकअप क्षेत्र के रूप में उपयोग करने से रोकने के लिए बनाया है। हन्ना ने बताया कि इस नए नियम में कहा गया है कि ग्राहकों को आगमन के पांच मिनट के भीतर अपना टिकट खरीदना होगा। फीथंस लीजर सेंटर में कार पार्क के अंदर इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण वह समय पर टिकट नहीं खरीद पाईं ं।