ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। टाटा समूह के स्वामित्व वाली घरेलू एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने महाराष्ट्र के अमरावती में एक उड़ान प्रशिक्षण संस्थान (फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) सेट अप करने की घोषणा की है। एयरलाइन इस पहल के तहत हर साल 180 कॉमर्शियल पायलट को प्रशिक्षित करेगी। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि बेलोरा एयरपोर्ट पर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से लाइसेंस प्राप्त उड़ान प्रशिक्षण संगठन (एफटीओ) दक्षिण एशिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा संस्थान होगा।
ऐसी पहली सुविधा होगी
खबर के मुताबिक, फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बनकर तैयार हो जाएगा। एयरलाइन ने यह भी बताया कि यह देश में किसी भी भारतीय एयरलाइन द्वारा स्थापित की जाने वाली पहली सुविधा होगी।
इसमें प्रशिक्षण के लिए 31 सिंगल इंजन वाले विमान और तीन डबल इंजन वाले विमान उपलब्ध होंगे। एयर इंडिया ने कहा कि उसे महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी (एमएडीसी) से 30 सालों के लिए इस सुविधा की स्थापना और संचालन के लिए टेंडर मिला है।
महत्वाकांक्षा को सपोर्ट
एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी कैम्पबेल विल्सन ने कहा कि अमरावती में एफटीओ भारतीय विमानन को और अधिक आत्मनिर्भर बनाने और भारत में युवाओंको पायलट के रूप में उड़ान भरने की उनकी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अधिक अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इस एफटीओ में प्रशिक्षित युवा पायलट एयर इंडिया की इंटरनेशनल एयरलाइन बनने की महत्वाकांक्षा को बढ़ावा देंगे।