ब्लिट्ज ब्यूरो
कानपुर। अच्छी सैलरी पैकेज की चाहत रखने वाले युवा आईआईटी और आईआईएम से पढ़ाई करने का सपना देखते हैं। इस सपने को पूरा करने के लिए युवाओं को जेईई मेन, एडवांस्ड और कैट की परीक्षा को पास करना होता है। परीक्षा पास करने के बाद ही आईआईटी में दाखिला मिलता है। आपको एक ऐसे ही कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जेईई मेन के माध्यम से एडमिशन मिलता है। अगर आपका यहां एडमिशन मिल जाता है, तो लाइफ सेट मानी जाती है। यहां प्लेसमेंट के जरिए पिछले साल एक छात्र को 1.35 करोड़ रुपये सैलरी पैकेज का ऑफर मिला था। हम जिस कॉलेज की बात कर रहे हैं, उसका नाम मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद है।
यहां मिलता है 1.35 करोड़ का पैकेज
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के छात्र को पिछले साल रिकॉर्ड हाई-ब्रेकिंग पैकेज मिला था। इस छात्र का नाम रुथविक मान्यम हैं। रुथविक को पिछले साल अमेरिका स्थित एक फर्म से 1.35 करोड़ रुपये की नौकरी का ऑफर मिला था। वह जुलाई 2023 से सेन जोस (अमेरिका) में ए10 नेटवर्क्स में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम कर रहे हैं। रुथविक सिस्टम और प्लेटफॉर्म टीम में हैं।
रुथविक के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वर्ष 2019 से 2023 तक कंप्यूटर साइंस में बी.टेक की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय, बेंगलुरु से पूरी की । उन्होंने हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) में 10.0 सीजीपीए और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) में 86.4 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया। वह अपने स्कूली दिनों में स्पोर्ट्स में काफी एक्टिव थे।
कौन कर सकता है आवेदन
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12वीं (पीसीएम) पास होना चाहिए।
ऐसे मिलेगा एडमिशन
उम्मीदवार जो भी यहां बीटेक प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनके पास जेईई मेन का स्कोरकार्ड होना चाहिए। इसके बाद उन्हें सीट अलॉटमेंट काउंसलिंग प्रक्रिया से गुजरना होता है।