ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अगर आप फ्रेशर हैं और बेहतरीन नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो गुजरात स्टेट पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड में जॉब पा सकते हैं। यहां हाल ही में अप्रेंटिस की वेकेंसी निकली है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पद पर 13 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद एप्लिकेशन विंडो बंद हो जाएगी। अप्रेंटिस की इस नौकरी में अप्लाई करने से पहले जरूरी है कि इससे संबंधित सभी डिटेल्स आप पढ़ लें।
कितनी हैं वेकेंसी
गुजरात पुलिस हाउसिंग सोसाइटी की इस भर्ती में केवल फ्रेशर ही आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिस की फील्ड और वैकेंसी की संख्या नीचे बताई गई है।
– सिविल इंजीनियरिंग बीई/बीटेक (सिविल)- 15
– इलेक्टि्रकल इंजीनियरिंग बीई/बीटेक (इलेक्टि्रकल)- 10
– जनरल बीसीए/बीकाम/बीए/ बीएससी- 11
मंथली स्टायपेंड
जो उम्मीदवार हाल फिलहाल ही कॉलेज से पासआउट हुए हैं और नौकरी ढूंढ़ रहे हैं, वो इस वेकेंसी में फॉर्म भर सकते हैं।
इसके लिए अन्य किसी तरह का एक्सपीरियंस नहीं मांगा गया है। वहीं जो उम्मीदवार पहले से ही जॉब कर रहे हैं और उन्हें काम करने का अनुभव है तो वो इस वेकेंसी के लिए योग्य नहीं है। ट्रेनिंग के दौरान सभी अभ्यर्थियों को 9000 रुपये मंथली स्टायपेंड भी दिया जाएगा।