ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। कैबिनेट ने खरीफ की 14 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ाने की मंजूरी दी है। धान का एमएसपी बढ़ाकर 2300 रुपये किया गया है। इसमें 117 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
केंद्रीय कैबिनेट की दूसरी बैठक में 5 बड़े फैसले लिए गए। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा कार्यकाल बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह किसानों के कल्याण के लिए कई निर्णयों के माध्यम से परिवर्तन के साथ निरंतरता पर केंद्रित है।
कपास का समर्थन मूल्य 7121 रुपये किया गया। इसमें 501 रुपये बढ़ाया गया है। इसी तरह रागी 4290 रुपये, मक्का 2225 रुपये, मूंग 8682 रुपये समर्थन मूल्य तय किया गया है।
तूर दाल 7550, उड़द दाल 7400 और मूंगफली तेल का मूल्य 6783 रुपये किया गया है। इसके साथ ही दो लाख गोदाम बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है।