ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने खुदरा जमा (2 करोड़ रुपये तक) और थोक जमा (2 करोड़ रुपये से अधिक) पर निश्चित अवधि के लिए अपनी सावधि जमा ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। नई एफडी दरें 15 मई, 2024 से प्रभावी हो गईं ं।
46 से 179 दिन : बैंक ने 46 दिनों से 179 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली जमा राशि पर अपनी सावधि जमा ब्याज दरों में 75 आधार अंकों (बीपीएस) की बढ़ोतरी की है, जो 4.75 प्रतिशत से 5.50 प्रतिशत तक है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 5.25 से बढ़ाकर 6 प्रतिशत कर दी है।
180 से 210 दिन : एसबीआई ने आम नागरिकों के लिए 180 दिनों से 210 दिनों के जमा पर ब्याज दर 25 बीपीएस बढ़ाकर 5.75से 6 प्रतिशत कर दी है।
211 दिन से एक साल : 211 दिन से एक साल से कम की अवधि की एफडी दरों को 25 बीपीएस बढ़ाकर 6 प्रतिशत से 6.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए इसे बढ़ाकर 6.50 से 6.75 प्रतिशत कर दिया है।