ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई । पश्चिम रेलवे पर जल्द ही यात्रियों को राहत मिलने वाली है। जून तक छठी लाइन पर सफर की शुरुआत होने की संभावना है। इसके साथ ही 15 मई तक पश्चिम रेलवे को एक और एसी लोकल मिलने वाली है, जिससे यात्रियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार गोरेगांव से कांदिवली तक 4.5 किमी लंबा रूट लगभग तैयार है और यदि भूमि अधिग्रहण की कुछ परेशानियां दूर हो जाएं, तो इसी साल नवंबर में बोरीवली तक अभी छठी लाइन शुरू हो सकती है। नवंबर, 2023 में खार से गोरेगांव तक छठी लाइन की शुरुआत हुई थी।
जल्द पूरा होगा काम
पश्चिम रेलवे के अनुसार, गोरेगांव से कांदिवली के बीच एक मेजर ब्रिज का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा 12 में से 8 माइनर ब्रिज का काम पूरा हो चुका है और शेष 4 का काम अगले महीने तक पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही सिग्नलिंग का क़रीब 70 प्रतिशत और ओवर हेड वायर का 30 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। बोरीवली से मुंबई सेंट्रल के बीच 30 किमी की छठी लाइन तैयार हो रही है। लोकल ट्रेनों को मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों से अलग रखने के लिए पांचवीं-छठी लाइन तैयार हो रही है।
एसी लोकल है मुंबई का भविष्य!
पश्चिम रेलवे पर मुंबई में लोकल ट्रेनों की इन प्रीमियम सेवाओं को यात्री भी मिल रहे हैं और संख्या भी बढ़ रही है। फिलहाल, पश्चिम रेलवे पर 96 और मध्य रेलवे पर 66 एसी लोकल रोजाना चल रही हैं। इसी साल दिसंबर तक पश्चिम रेलवे को कुल 4 रैक मिलने वाले हैं। इनकी बदौलत पश्चिम रेलवे पर क़रीब 40 और सेवाएं चल सकती हैं। इनमें से यदि 25 प्रतिशत सेवाएं भी पीक ऑवर्स में शामिल करें, तो यात्रियों को सुरक्षा और राहत, दोनों मिल सकती हैं।
दूसरा पहलू एसी लोकल का किराया भी है, जो करीब सौ साल से दुनिया की सबसे सस्ती पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा लेने वालों के लिए जरा महंगा साबित हो रहा है। इसी विरोध के चलते मध्य रेलवे पर अब भी एसी लोकल सेवाओं को लेकर संकोच है।