ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी चैनल लाइव स्ट्रीम के दौरान दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला यूट्यूब चैनल बन गया है। नरेंद्र मोदी चैनल पर राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लाइव टेलीकास्ट किया गया था जिसे 9 मिलियन यानी 90 लाख से अधिक लोगों ने देखा। यह यूट्यूब के किसी चैनल पर लाइव स्ट्रीम देखे जाने का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
इससे पहले ऐसा रिकॉर्ड चंद्रयान-3 लांच का था जिसे करीब 80 लाख से अधिक लोगों ने लाइव देखा था। तीसरे नंबर पर फीफा वर्ल्ड कप 2023 का मैच और चौथे पर एप्पल लांच इवेंट है।
नरेंद्र मोदी चैनल के सब्सक्राइबर्स 2 करोड़ के पार
नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 2.1 करोड़ है। उनके चैनल पर कुल 23,750 वीडियोज अपलोडेड हैं जिनका कुल व्यूज 472 करोड़ है। नरेंद्र मोदी यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स पाने वाले दुनिया के पहले नेता हैं।